Hamara Sawal liye Ruk Ruk ke khansi Aane per kya karna chahie

 

डॉक्टर्स के अनुसार दो तरह की होती है खांसी, इन Home Remedies से करें दूर

शायद ही कोई इंसान हो जिसे कभी खांसी ना हुई हो, सोचकर ही अजीब लग रहा है ना? संभव ही नहीं है कि किसी को कभी खांसी ना हो... खैर, बाकी सबकी छोड़िए अगर आपको खांसी हो जाए तो किस खांसी में क्या करना है यहां जानें...





डॉक्टर्स के अनुसार दो तरह की होती है खांसी, इन Home Remedies से करें दूर
खांसी जितनी कॉमन समस्या है, उतने ही सरल है इसके इलाज। बस शर्त यह है कि आपको घर में रखी चीजों की सही-सही जानकारी होनी चाहिए। ताकि कोई भी घरेलू नुस्खा आप पर उल्टा ना पड़ जाए। आइए, यहां जानते हैं कौन-सी होती हैं दो खांसी और कैसे पाई जाए इनसे निजात...

मौसमी बीमारी है खांसी








Jgfdeundefined




Bbgfdd
खांसी एक आम बीमारी है, जो बदलते मौसम के साथ बच्चों और बड़ों किसी को भी अपनी चपेट में ले लेती है। हालांकि बच्चों को खांसी जहां बदलते मौसम की वजह से होती है, वहीं अडल्ट यानी वयस्क लोगों को खांसी की समस्या आमतौर पर खाने-पीने में लापरवाही के कारण होती है।

गीली खांसी में ना लें हल्दी का दूध




जी हां, अगर आपको गीली खांसी है यानी ऐसी खांसी जिसमें खांसते वक्त कफ भी निकल रहा हो तो इस खांसी के इलाज के लिए आपको हल्दी वाला दूध नहीं पीना चाहिए। क्योंकि दूध से कफ बढ़ने की समस्या हो सकती है।


Post a Comment

0 Comments