Cristiano Ronaldo: रोनाल्डो ने जॉइन किया सऊदी अरब का 'अल नासर' क्लब, 1700 करोड़ से ज्यादा की है डील

 


मैनचेस्टर यूनाइटेड का साथ छोड़ने के बाद क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने सऊदी अरब के फुटबॉल क्लब 'अल नासर' को जॉइन किया है.




Cristiano Ronaldo's New Club: पुर्तगाल के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) अब सऊदी अरब के अल नासर फुटबॉल क्लब (Al Nassr FC) की जर्सी में नजर आएंगे. मैनचेस्टर यूनाइटेड के साथ नाता खत्म करने के बाद इस दिग्गज खिलाड़ी ने शुक्रवार को सऊदी के इस बड़े क्लब के साथ डील फाइनल की. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह डील 1700 करोड़ (200 मिलियन यूरो) से ज्यादा की है.

Post a Comment

0 Comments